जसपुर क्षेत्र की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न हुई । जसपुर पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कड़ा सुरक्षा प्रबंधन किया गया तथा प्रभारी निरक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल व एस एस आई जावेद मलिक ने क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु स्थानीय पुलिस के अलावा एक प्लाटून पीएसी भी मंगाई गई थी इसके अलावा 27 मार्च 2025 को पुलिस वाला फ्लैग मार्च भी किया गया था ।