जसपुर के गांव मेघा वाला में नशे में धुत युवक ने अपनी चाची की गर्दन पर पाठल से प्रहार कर की निर्मम हत्या , मां व चचेरे भाई को भी किया घायल, घटना से गांव में मची अफरा तफरी , घटना को अंजाम देने वाला  युवक फरार

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव मेघा वाला में नशे में धुत एक नशेड़ी युवक ने बेरहमी से अपनी चाची की गर्दन पर पाठल से प्रहार निर्मम हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल 2025 को सांय करीब 7:30 बजे जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव मेघा वाला निवासी नशेड़ी युवक सैंकी पुत्र तेजपाल ने पहले अपनी मां रेखा देवी पर पाठल से प्रहार किया । उसके बाद वह बगल में स्थित अपने चाचा राजेश कुमार के घर में पहुंचा और उसने अपनी चाची सुनीता देवी (30 वर्ष) की गर्दन पर बेरहमी से प्रहार कर डाला । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । उसने अपने चचेरे भाई हर्षित (करीब 13 वर्ष) पर भी पाठक से प्रहार किया। इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई । मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । लेकिन तब तक घटना को अंजाम देने वाला नशेड़ी युवक फरार हो चुका था । घायलों को तत्काल उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल सुनीता देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । अन्य घायलों का उपचार चल रहा है । समाचार लिखने तक पुलिस घटना घटना स्थल से नहीं लौट पाई थी । पुलिस से घटना के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया । लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया ।