उत्तराखण्ड: सीमावर्ती थाना अफजलगढ़, बिजनौर अंतर्गत गांव टांडा हिदायतपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति घनश्याम सिंह पुत्र भजन सिंह 18 मार्च 2025 को परिजनों से बिना बताए कहीं चले गए । जिससे परिजन व सगे संबंधी चिंतित हो गए । उन्होंने तुरंत लापता घनश्याम सिंह की तलाश शुरू कर दी । उन्होंने अपनी सभी रिश्तेदारियों व सभी संबंधित स्थानों पर उनकी तलाश की । लेकिन 19 मार्च को दूसरे दिन भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया । परिजनों ने बताया कि उन्हीं के गांव के युवक रिंकू ने घनश्याम सिंह को 18 मार्च की शाम को कालागढ़ में देखा था । लेकिन उसे यह पता नहीं था कि वे परिजनों को बिना बताए घर से आ गए हैं । काफी तलाश करने के बाद भी लापता घनश्याम सिंह का दूसरे दिन भी कहीं कोई पता नहीं चल पाया । उनका पता न चलने से उनके परिजन अत्यधिक चिंतित हैं । परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वे लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं । उन्होंने घनश्याम सिंह के लापता होने की मौखिक सूचना थाना अफजलगढ़ पुलिस को भी दे दी है । पुलिस भी अपने स्तर से लापता घनश्याम सिंह की तलाश कर रही है। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है ।