दबंगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किये जाने पर पीड़ित के समर्थकों में में भारी रोष, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया कुंडा थाने का घेराव, पुलिस को सौंपी तहरीर 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के थाना कुंडा अंतर्गत गांव गढ़ी नेगी के कुछ दबंग लोगों ने आपसी विवाद को लेकर 16 अप्रैल 2025 को सांय करीब 7:00 बजे अपने गांव के ही राजेश कुमार पुत्र प्रभु चरण के साथ गाली गलौज व मारपीट की । जिससे उसके पक्ष के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया । आक्रोशित लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर थाना कुंडा का घेराव किया और पीड़ित राजेश कुमार से आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिलवाई । पुलिस ने तत्काल मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । उसके बाद पुलिस तुरंत इस मामले की जांच में जुट गई । समाचार लिखने तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई ।