जसपुर के गांव मेघा वाला में चाची को मौत के घाट उतारने वाला युवक गिरफ्तार, फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से लिया खून का नमूना

सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस ने गांव मेघा वाला में पाठल से घायल कर अपनी चाची की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया । घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने खून का नमूना लिया।

ज्ञात हो कि जनपद उधम सिंह नगर की कोतवाली जसपुर अंतर्गत गांव गांव मेघावला में 17 नवंबर 2025 को रात्रि करीब 7:30 बजे नशेड़ी युवक सैंकी पुत्र  तेजपाल सिंह ने अपनी चाची सुनीता देवी को पाठल से घायल कर मौत के घाट उतार दिया था और वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था । पुलिस ने चाची को मौत के घाट उतार फरार हुए युवक सैंकी को  गिरफ्तार कर लिया । घटना ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया । इस हृदय विदारक घटना से 18 अप्रैल 2025 को दूसरे दिन भी गांव में शोक की लहर छाई रही । 18 अप्रैल 2025 को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसने घटनास्थल से खून का नमूना लिया । इसके अलावा जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल व एस एस आई जावेद मलिक ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पहुंच कर घटना की बारीकी से घटना की जांच की । घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की ।