जसपुर के गांव निवारमुंडी के एक शादीशुदा युवक की गला रेत कर हत्या, जसपुर बिजली घर के पास मिला युवक का शव, शव मिलने से आसपास क्षेत्र में फैली सनसनी,अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण,पुलिस जुटी जांच में, फॉरेंसिक टीम ने लिया मौके पर पहुंचकर खून आदि का नमूना

सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: जसपुर बिजली घर के पास रात्रि के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल 2025 को प्रात: 7:45 बजे जसपुर, ऊसिंन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जसपुर-भगवंतपुर मार्ग पर जसपुर बिजली घर के पास आबादी क्षेत्र से सटे खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है । जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । इस घटना की सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाली के एस एस आई जावेद मलिक व जसपुर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी एस आई सुशील कुमार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों घटना की सूचना दी । उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया । छानबीन किए जाने के बाद शव की शिनाख्त जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव निवारमुंडी निवासी शादीशुदा युवक बाबूराम सिंह (37 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुक्खन सिंह के रूप में हुई । स्थानीय पुलिस की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ काशीपुर दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कि स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए । पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना का खुलासा करने में जुट गई ।

पुलिस घटना के संबंध में मृतक के  परिजनों व सगे-संबंधियों से गहन पूछताछ कर रही है । लेकिन समाचार लिखने तक पुलिस को घटना का खुलासा करने में किसी प्रकार की कोई सफलता प्राप्त नहीं हो पाई औ न ही मृतक के परिजनों ने घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई तहरीर दी। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और उसने घटनास्थल से खून व मिट्टी का नमूना लिया । बताया गया कि करीब 2 वर्ष पूर्व मृतक बाबू राम सिंह की पत्नी करीब 2 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मय बच्चों के अपने मायके चली गई थी और वह अपने घर पर अकेला ही रह रहा था । उसके भाई गांव में ही दूसरे स्थान पर रहते हैं । लोगों ने बताया कि मृतक के कोई पुत्र नहीं है । उसकी केवल दो पुत्रियां हैं। बाबूराम सिंह की हत्या होने का पता चलने पर उसकी पत्नी सुनीता अपनी दोनों पुत्रियों के साथ निवार मुंडी पहुंच गई ।