-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर निवासी उत्तर उजाला के संवाददाता दिनेश कुमार कौशिक के पिता हरिशंकर कौशिक का काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई । वे 92 वर्ष के थे। वे विगत 7 अप्रैल को घर में फर्श पर फिसल कर गिर गये थे । वे बीएसवी इंटर कालेज से बड़े बाबू के पद से सेवा निवृत्त थे । वे मृदुभाषी थे और सज्जनता के धनी थे। उनके निधन पर विधायक आदेश सिंह चौहान पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, बीएसवी इंटर कॉलेज के के प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल,खड़क सिंह चौहान,डॉक्टर एमपी सिंह,दिनेश कुमार शर्मा,बिवुधेश कौशिक आदि गणमान्य व्यक्तियों व स्थानीय पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । गौरतलब है कि 23 अप्रैल को उनकी पौत्री की शादी होनी थी, जिसे शोक के कारण स्थगित कर दिया गया ।
Post Views: 192