जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड: 28 दिसंबर को प्रातः करीब 7:00 बजे जगन सिंह (53 वर्ष) पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम तालवपुर,जसपुर साइकिल से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहे थे, तभी जसपुर की तरफ से जा रही बैगनार कार संख्या UP 21Y8294 ने साइकिल चालक जगन सिंह को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये । कार चालक इंतखाब पुत्र कदीर अहमद निवासी नहर पार नई बस्ती, जसपुर घायल जगन सिंह को तत्काल उपचार हेतु अपनी कार से ठाकुरद्वारा सरकारी अस्पताल ले गया । प्राथमिक उपचार के बाद घायल जगन सिंह को वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । कार चालक घायल जगन सिंह को एंबुलेंस से काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों द्वारा जगन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया । कार चालक मृतक के शव को सरकारी अस्पताल ठाकुरद्वारा लेकर गया और उसने ठाकुरद्वारा थाने में घटना की सूचना दी । थाना ठाकुरद्वारा ने घटना की सूचना जसपुर थाने को दी । सूचना मिलने पर जसपुर थाने के कांस्टेबल अरुण कुमार व पूरन सिंह घटना को अंजाम देने वाली कार को मय चालाक के चौकी सूत मिल, जसपुर ले आए । कार को सुरक्षा की दृष्टि से सूत मिल चौकी पर खड़ा किया गया । ठाकुरद्वारा पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र रूपेश व अन्य परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।