जसपुर के बलदेव सिंह इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के मेधावी छात्र रुद्राक्ष विश्नोई ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जसपुर का नाम रोशन, इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है रुद्राक्ष

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था बलदेव सिंह इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के मेधावी छात्र रुद्राक्ष विश्नोई ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय ही नहीं, बल्कि जसपुर क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसने अपने विद्यालय, क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया । यह बड़ी बात है कि उसने अपनी लगन व मेहनत से बिना कोई ट्यूशन पढ़े 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । उसने दो सब्जेक्टों मैथमेटिक्स व सोशल साइंस में शत प्रतिशत प्राप्त किये और उसकी सभी विषयों की पोजीशनल ग्रेड A1 रही । रुद्राक्ष इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है। वह सीमावर्ती क्षेत्र ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के गांव पानू वाला का रहने वाला है । उसके पिता बृजेश कुमार विश्नोई किसान हैं और उसकी मां नीतू विश्नोई ग्रहणी हैं। उसके मता-पिता व दादा राजपाल सिंह विश्नोई गांव में ही रहते हैं। रुद्राक्ष व उसकी बड़ी बहन प्रथा विश्नोई जसपुर के मोहल्ला शिवाजी नगर में किराए के मकान में अपनी दादी मां राजेंद्री देवी के साथ किराए के मकान में रह कर पढ़ रहे हैं। उसकी बहन प्रथा विश्नोई ने सन 2020 में जसपुर के ही जेनेसिस इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उसने उत्तराखंड टॉप किया था। वह आजकल अपनी दादी मां व भाई के साथ जसपुर में ही रह कर आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रही है।