-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: एक मोटरसाइकिल चालक ने एक रिक्शा में जबर्दस्त चक्कर मार दी। जिससे रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर में मोहल्ला नई बस्ती, वेयरहाउस निवासी रिक्शा चालक ताहिर सुआवालिया 13 अगस्त को रात्रि करीब 8:00 बजे जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर वेयरहाउस के सामने वाली बस्ती के पास सड़क पर अपनी रिक्शा से एक सवारी को उतार रहा था, तभी गांव पतरामपुर की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने उसकी रिक्शा में जबर्दस्त टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूपस घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । परिजनों ने लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में काशीपुर के लिए रेफर कर दिया गया । जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया । 14 अगस्त को गमगीन माहौल में उसकी अंत्येष्टि कर दी गई ।