जसपुर क्षेत्र के गांव मुरली वाला में खेत पर चारा लेने गई महिला की लूटपाट कर हत्या,परिवार में मचा कोहराम,घटना का शीघ्र खुलासा न होने पर गांव वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र के गांव मुरली वाला में अज्ञात लोगों द्वारा  खेत पर चारा लेने गई एक महिला की लूटपाट कर हत्या कर दी गई । जिससे सनसनी फैल गई ।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव मुरली वाला निवासी राजेंद्र सिंह की 65 वर्षीय पत्नी ओमवती 10 सितंबर 2025 को अपने खेत पर चारा लेने गई थी जो शाम को घर नहीं लौटी । इस पर परिजनों को उसके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका हुई । इस पर उसका पुत्र ललित उसे देखने के लिए खेत पर पहुंचा तो उसे उसे अपनी मां का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला और उसके कानों के सोने के कुण्डल गायब व उसके गले में साड़ी लिपटी मिली । जिससे सनसनी फैल गई ‌। घटना की सूचना जसपुर पुलिस को दी गई । इस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ काशीपुर ने घटनास्थल निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने मृतका के परिजनों व घटनास्थल पर मौजूद गांव वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा । पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया । पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । लेकिन उसे अभी तक किसी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पाई । घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । इस सनसनीखेज घटना से गांव वासियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए । यदि शीघ्र ही घटना का खुलासा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।