ट्रक में लदे लकड़ी के गिल्टे उतारती क्रेन बन जाती है आकर्षण का केंद्र 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : भला तकनीकी के इस युग में मशीनरी से कौनसा काम संभव नहीं है । जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर की प्रसिद्ध लकड़ी मंडी में क्रेन जब ट्रक में लदे लकड़ी के भारी वजन के गिल्टे उतारती है तो वह आकर्षण का केंद्र बनी रहती है । पहले मजदूर ट्रक में लदे गिल्टों को स्वयं उतरते थे । जो लोग कभी ट्रक से लकड़ी के भारी गिल्टे उतारते थे, आज वे ट्रक से लकड़ी के गिल्टे उतारती क्रेन के पास खड़े होकर तमाशा देखते हैं ।