जसपुर की वैशाली कॉलोनी वासी विद्युत अव्यवस्था से परेशान,विद्युत विभाग दे ध्यान

– सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : वैशाली कॉलोनी, भूतपुरी रोड, जसपुर (ऊसिंन) निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश कुमार चौहान ने दीपावली की तैयारी को लेकर विद्युत व्यवस्था के संबंध में बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित किया है । उन्होंने कहा है कि जसपुर की वैशाली कॉलोनी से गांव बहादरपुर-वीरपुरी-मझरा-हमीरा वाला से होती हुई बगीची तक एक ही लाइन जुड़ हुई है । जिसके कारण कॉलोनी वासी लाइट से बहुत परेशान हैं । इतने बड़े क्षेत्र की एक ही लाइन है । हर घंटे लाइट में कटौती होती है । क्योंकि इतने बड़े क्षेत्र में विद्युत लाइन में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ काम होता रहता है । जिसके दौरान सिडडाउन लिया जाना स्वाभाविक है । कॉलोनी शहर में है और लाइट गांव खाली पार पट्टी व बगीची तक एक ही लाइन से आपूर्ति होती है । शिकायत किए जाने पर कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।