… और चार माह बाद घर लौटा स्वामी भक्त गुड्डू

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: घर से बाहर 15 किलोमीटर दूर छोड़ने के बावजूद स्वामी भक्त गुड्डू चार माह बाद अपने घर लौट आया और उसने परिजनों को आश्चर्यचकित कर दिया ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के गांव जामनी वाला (मेघा वाला) निवासी डॉक्टर बृजकिशोर पुत्र महाराज सिंह चौहान का कुत्ता गुड्डू सड़क चलती मोटरसाइकिलों व कारों का का पीछा किया करता था। जिससे वाहन चालक बहुत परेशान थे और उन्हें इस कुत्ते द्वारा हमला कर काटने की आशंका बनी रहती थी । लोग आए दिन गुड्डू के स्वामी से उसकी शिकायत किया करते थे । इस पर डॉ बृज किशोर करीब चार माह पूर्व गुड्डू को करीब 15 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश में छोड़ आए थे । लेकिन देखिए करीब चार माह  बाद गुड्डू कुत्तों से पिट-पिटा कर संघर्ष करके लहू लुहान अवस्था में जैसे-तैसे करके किसी तरह इतनी लंबी दूरी तय करके एक दिन किसी टाइम अपने घर वापस आ गया और वह घर के बंद गेट के सामने आकर बैठ गया । जब परिजनों ने गेट खोला तो उन्हें घर के बाहर गेट के पास गुड्डू बैठा मिला । वे इतने दिनों बाद गुड्डू को देखकर आश्चर्य चकित रह गए । परिजनों को पा कर उसकी खुशी के मारे ठिकाना नहीं रहा । वह उन्हें बार-बार चिपट रहा था । उन्होंने पश्चाताप कर गुड्डू को बड़े प्यार के साथ पुनः शरण दी और उसे लहू लुहान अवस्था में देखकर उनका दिल जवाब दे गया । उन्होंने उसका उपचार कराया । धीरे-धीरे गड्डू स्वस्थ हो गया और अब वह अपने घर पर खुशी के साथ रह रहा है । गुड्डू ने चार माह बाद घर लौट कर अपने स्वामी भक्त होने का परिचय दिया।