-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर की समीपवर्ती नगर पंचायत महुआ डाबरा में एक व्यक्ति के घर में चल रहे टेंट हाउस में मेट्रो रिक्शा की बैटरी में हुए शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें परिवार का एक व्यक्ति झुलस गया । फायर बिग्रेड की टीम द्वारा रेस्क्यू कर 4 परिजनों की जान बचा ली गई । भीषण अग्निकांड में 50 लख रुपए का नुकसान पुणे का अनुमान लगाया गया । 



जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2025 को रात्रि 01:52 बजे जसपुर फायर बिग्रेड को जसपुर के नजदीक नगर पंचायत महुआ डबरा,ऊसिंन निवासी शमसुद्दीन पुत्र अब्दुल अजीज के घर में चल रहे टेंट हाउस में खड़ी मेट्रो रिक्शा की बैटरी में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई । घटना की सूचना प्राप्त होते ही जसपुर फायर ब्रिगेड तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई । फायर यूनिट के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी । चीख- पुकार मच रही थी । फायर यूनिट द्वारा MFE से एक होज पाइप तथा दोनों होज रील व मिनी हाई प्रेशर से दोनों होजरील को फैला कर आग पर लगातार पंपिंग की गई । लेकिन आग ऊपरी मंजिल में भी फैल चुकी थी। फायर यूनिट द्वारा भीषण आग पर लगूतार पंपिंग की गई। लेकिन लगातार पपिंग किए जाने के बावजूद भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका । आग को बेकाबू होते देख FSSO श्याम बहादुर थापा द्वारा सहोता पेपर मिल तथा फायर स्टेशन काशीपुर से एक-एक वाटर टेंडर घटना स्थल बुलाया गया । जिन्होंने फायर जसपुर फायर बिग्रेड के साथ संयुक्त रूप से पंपिंग की । मकान की ऊपरी मंजिल में शमशुद्दीन के परिवार के लोग सोये हुए थे । जिनकी जान पर बन आई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की जान बचाने के लिए फायर यूनिट द्वारा तुरंत रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू की गई और आग पर लगातार पंपिंग की गई ।
फायर यूनिट द्वारा लंबे समय तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका । फायर ब्रिगेड ने अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कर अत्यंत धुएं और लपटों के बीच प्रवेश कर अंदर फंसे शमशुद्दीन के परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर बाहर निकाला । जिनमें एक युवक गयासुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन आंशिक रूप से झुलस गया । जिसे तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,जसपुर में भर्ती कराया गया । इस भीषण अग्निकांड में भारी मात्रा में टेंट हाउस का सामान, एक मोटरसाइकिल व एक मेट्रो रिक्शा जलकर राख हो गई । जिससे 50 लख रुपए का नुकसान होना आंका गया है ।
स्थानीय नागरिकों एवं प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा फायर यूनिट की तत्परता व साहसिक कार्य की सराहना की गयी ।
घटनास्थल पर उपस्थित फायर टीम। में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी। श्याम बहादुर थापा , चालक अमरीश कुमार ,चालक संदीप कुमार संविदा चालक गोपाल प्रसाद तथा एफ एम सोहन सिंह, सागर सिंह, चन्द्रमोहन व एफ डब्लू सीता शामिल रहे ।