उत्तराखण्ड: जसपुर के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा गांव बढ़ियों वाला में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जबर्दस्त विरोध किया । जिसके दौरान काफी हंगामा हुआ।
भारतीय किसान यूनियन के जसपुर ब्लाक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 को विद्युत विभाग द्वारा जसपुर क्षेत्र के गांव बढ़िंयों वाला में जबर्दस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहे थे और लोगों को डराया जा रहा था कि अगर आप मीटर नहीं लगवाओगे तो पुलिस बुला कर उन पर पर कार्यवाही कराई जाएगी । इस मामले का पता चलने पर वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जबर्दस्त विरोध किया । उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए सभी स्मार्ट मीटरों को उखड़वाया गया और पुराने मीटर लगवाए । इस दौरान काफी हंगामा रहा । उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर नहीं लगे दिए जाएंगे । इस मौके पर उनके साथ परमजीत सिंह, रणजीत सिंह,आशीष चौबे, सुखदीप सिंह सहोता , हरविंदर सिंह व बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।