-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर पुलिस ने बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर क्राइम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति चलाए जा रहे जन जागरूक अभियान के तहत एक सूचना जारी कर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति सावधान किया है । जिसमें पुलिस ने कहा है कि आपके बैंक खाते में अनुचित तरीके से साइबर फ्रॉड के रूपयों का लेन-देन आपको जेल भिजवा सकता है ।
आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि आपका बैंक खाता और मोबाइल नंबर आपकी अपनी जिम्मेदारी है,आप यह तर्क नहीं दे सकते कि किसी की बातों में आकर आपने खाते और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल होने दिया । यदि आपके खाते में अनुचित तरीके से साइबर फ्रॉड के रुपयों का लेनदेन होता है तो आपके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
(MULE ACCOUNT) साइबर फ्रॉड केस
(साइबर ठगी) केस -1
अभियुक्तगण
1- सुखदेव सिंह पुत्र स्वर्गीय ज्ञान सिंह
2- रेशम सिंह पुत्र स्वर्गीय ज्ञान सिंह,
3- जगरूप सिंह पुत्र बलवंत सिंह
निवासीगण भोगपुर थाना जसपुर
4- विक्की पुत्र चंद्रपाल निवासी फतेहपुर थाना रेहड़,बिजनौर, उत्तर प्रदेश
5- एचडीएफसी बैंक मैनेजर
अभियुक्तगण के ऊपर रणजीत सिंह के 1.5 लाख रुपये की देनदारी थी, अभियुक्तगण द्वारा रणजीत को विश्वास दिलाया कि उसके खाते में 04 लाख रुपये आयेंगे अपने 1.5 लाख रुपये काटकर बाक़ी हमें वापिस दे देना । अभियुक्तगण द्वारा साइबर फ्रॉड का 08 लाख 21 हज़ार रुपये अमन जीत पुत्र रणजीत सिंह निवासी भोगपुर, जसपुर (ऊसिंन) के एचडीएफसी खाते में डाला गया , खाते में रकम अधिक आने पर रणजीत सिंह ने पैसे निकालने से इंकार कर दिया और खाता बंद करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन दे दी, परंतु अभियुक्तगण द्वारा बैंक मैनेजर के साथ मिलकर उक्त पैसे को राजेन्द्र सिंह पुत्र मेघा सिंह निवासी फतेहपुर,थाना रेहड़, बिजनौर के खाते में डालकर विक्की के माध्यम से पैसा निकाल लिया ।
उपरोक्त प्रकरण में वादी चरणजीत सिंह की तहरीर पर दिनांक 16/12/25 को थाना जसपुर कोतवाली में धारा -318(4)/112/61(1)(ख)/351(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
साइबर ठगी केस – 2
अभियुक्तगण-
1- अरमान पुत्र मदिनूररहमान निवासी मोहल्ला नई बस्ती,जसपुर (ऊसिंन)
2- मोहम्मद आलम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती जसपुर (ऊसिंन)
सुरेंद्र निवासी चेन्नई के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ था । जिसमे से अभियुक्तगण द्वारा साइबर फ्रॉड गैंग के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का 05 लाख रुपये अरमान के खाते में प्राप्त किये गए ।
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा जाँच कर दिनांक 17/12/25 को थाना जसपुर कोतवाली में धारा 318(4)/112/61(1)(ख) BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।