-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: खाली पड़े सूत मिल में उगी झाड़ियों में आग लग गई । जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।
जानकारी के अनुसार 16-02 -2025 को दोपहर के समय सिवान्ता स्पुन टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास उगी झाड़ियों में आग लग गई । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और उसने एक मिनी हाई प्रेशर तथा एक वाटर टेंडर एफ एस यूनिट द्वारा मिनी हाई प्रेशर से दो होज रील व वाटर टेंडर से दो हौज रील फैलाकर लगातार पंपिंग कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया | मिनी वाटर टेंडर का पानी समाप्त होने पर पास में सिवान्ता स्पुनटेक्स टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड में लगे हाइडेंट से पानी भरकर पुन: आग पर पंपिंग की गयी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका | बताया गया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने वाली फायर यूनिट में संदीप कुमार असनावडे, गोपाल प्रसाद, शैलेन्द्र गुसांईं , विशु कुमार, चंद्रमोहन शामिल रहे ।

