उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राज्य सहायता प्राप्त विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन से मिला और उन्हें 8 सूत्रीय एक मांग पत्र सौंपा तथा मांग पत्र में शामिल मांगों को लेकर उनसे तदर्थ पीटीए शिक्षकों के विनियमितिकरण ,डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य, पीटीए शिक्षको के मानदेय वृद्धि, शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने, विनियमितिकरण शिक्षकों को तदर्थ सेवा के सभी लाभ प्रदान किये जाने,अशासकीय विद्यालयों मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सभी लाभ दिए जाने व अन्य सभी मांगों पर सकारात्मक वार्ता की। मुख्य सचिव से वार्ता कर लौटने के बाद संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा सभी मांगो पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । मांग पत्र सौंपने व वार्ता करने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा, महामंत्री जगमोहन रावत  प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज सैनी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर, प्रदेश मंत्री सन्दीप रावत , प्रदेश मंत्री जनार्दन जोशी  उपस्थित थे । इसके अलावा उत्तराखण्ड माध्यमिक  शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने उप सचिन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा देहरादून को गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंप कर उन्हें अवगत कराया कि राज्य सहायता प्राप्त विद्यालयों के कतिपय जनपदों ( हरिद्वार एवं अन्य ) में गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं तथा कतिपय जगहों पर गोल्डन कार्ड की सेवायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है । मांग की गई कि गोल्डन कार्ड में आ रही सभी समस्याओं का निदान किया जाए ।