बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय सभा में संगठन को मजबूत बनाने पर बल

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : बहुजन समाज पार्टी की सभा में पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया गया ।
बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय सभा का आयोजन सुन्दर बाग मंडप, किच्छा,ऊधम सिंह नगर में किया गया । सभा को संबोधित कर मुख्य अतिथि बसपा के मुख्य प्रदेश प्रभारी विजय सिंह ने पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आपसी मतभेद भुलाकर कर कार्य करें, ताकि पार्टी और मजबूत हो सके । विशिष्ट अतिथि गिरीशचंद्र जाटव पूर्व सांसद एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड, नंद गोपाल गौतम,प्रदेश महासचिव, भुवन चंद आर्य प्रदेश सचिव, विनोद कुमार गौतम जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर आदि वक्ताओं ने भी पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया तथा पार्टी के बी.एल.ए.नियुक्त करने को कहा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की टीमें गठित करके जिम्मेदारी सौंपी गई । सभा में प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी  वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता बसपा प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की व सभा का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने किया ।
जसपुर के सत्यपाल सिंह सागर बने बसपा के जिला महासचिव
पार्टी हाईकमान निर्देशानुसार बसपा के कर्मठ सिपाही बसपा के पूर्व जसपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल सिंह सागर को बहुजन समाज पार्टी का जिला महासचिव,ऊधम सिंह नगर नियुक्त किया गया ।