रोटरी क्लब काशीपुर ने किया जसपुर के श्री रामचंद्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड : दिनांक 25 सितंबर 2025 को श्री रामचंद्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पतरामपुर मार्ग आवास विकास जसपुर, ऊधम सिंह नगर में रोटरी क्लब काशीपुर द्वारा शिक्षा उदय के संबंध में सत्र 2024 25 में अपनी अपनी कक्षा में स्थान प्राप्त  200 विद्यार्थियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया । रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष विनीत संगल ने अपने क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा आने वाले समय में भी क्लब इसी तरह सामाजिक कार्य करता रहेगा। उन्होंने विद्यालय द्वारा की जाने वाली मांग को क्लब के माध्यम से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष ,आलोक गोयल सदस्य, पुनीत बंसल सचिव, डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल सदस्य पूर्व विधायक, राजीव कौशिक ,पवन शर्मा, आशीष चौबे,सत्यप्रकाश शर्मा, अवलोक जैन, सुधीर बिश्नोई ,अंकुर बिश्नोई प्रदीप गोयल आदि गणमान्य लोग तथा विद्यालय का आचार्य परिवार उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य धीरेंद्र राजपूत द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र के साथ प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।