भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की समस्यायों पर मंथन, उप जिला अधिकारी को सौंपा गया पांच सूत्रीय ज्ञापन

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : भारतीय किसान यूनियन,जसपुर की मासिक पंचायत का आयोजन कृषि उत्पादन मंडी समिति जसपुर में किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याएं सुनी गई । किसानों की कुछ समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से वार्ता कराया गया । पंचायत के बाद किसानों की समस्यायों को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिला अधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान को सौंपा गया । जिसमें धान तोल को लेकर तोल केंद्र 1 अक्टूबर से चालू किए जाने,धान तोल के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ही चालू कर जाने, ग्राम नई आबादी सीपका में हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है,किसानों को उनकी फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिये जाने और हाथियों की रोकथाम किये जाने, पतरामपुर रोड से एनएच हाईवे को जोड़ने वाली सर्विस रोड को ठीक किये जाने,स्मार्ट मीटर जबर्दस्ती न लगाये जाने,ब्लॉक जसपुर के सरकारी धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने एवं प्राइवेट धान क्रय केंद्र केंद्र न लगाये जाने की मांग की गई । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, जसपुर युवा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह, शीतल सिंह, सुरजीत सिंह ढिल्लो,गुरप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह,धर्मेंद्र सिंह,किशन सिंह,जगजीत सिंह भुल्लर ,संजीव चौधरी,सज्जन सिंह आदि मौजूद रहे।