-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: भटकी हुई करीब 15 वर्षीय युवती 01.10.2025 को अपराहन करीब 10:00 बजे ग्राम जलालपुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में घूमती पाई गई ।
स्थानीय आशा द्वारा भटकी हुई इस युक्ति को
स्थानीय आशा द्वारा भटकी हुई इस युक्ति कोचौकी जलालपुर थाना डिलारी जनपद,मुरादाबाद लाया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह अपना नाम व पता ठीक नहीं बता पा रही है । मानसिक स्तिथि ठीक नहीं बताई जा रही है । पिता का नाम पता पूछने पर कभी रफीक बताती है कभी गुड्डू बता रही है ।
बार बार पता पूछने पर उसने अपना पता डहरिया, जसपुर ऊधम सिंह नगर बता रही है । वहां की पुलिस ने उसके संबंध में सही जानकारी जुटाने के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं । जिस किसी को भी इस सम्बन्ध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल नीचे दिए गए नंबरों थाना डिलारी – 9454404038, चौकी जलालपुर- 6395272524,9634657480 पर सूचना दें ।