-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : तीरथ नगर भोगपुर डाम के वासियों ने अपने कब्जे वाली जमीनों पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग की ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव तीरथ नगर भोगपुर डाम क्षेत्र में डूब क्षेत्र से बाहर रहने वाले लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र
देकर कहा है कि वे (1500 परिवार 7-8 हजार आबादी) सन 1960 से भोगपुर डाम के डूब क्षेत्र से बाहर खाली पड़ी भूमि पर रह रहे हैं । उक्त भूमि पर उनके घर बने हुए हैं तथा सभी प्रकार के राजस्व, बिजली-पानी के बिल नियमित रूप से जमा कर रहे हैं । इसके बावजूद अब तक उन्हें उक्त भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है । उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि पर लंबे समय से उनके शांतिपूर्ण, निर्विवाद एवं निरंतर कब्जे हैं । इसके बावजूद उक्त भूमि पर उन्हें पट्टे/मालिकाना अधिकार नहीं दिया जा रहा है । जिससे उन्हें आवास योजनाओं, ऋण सुविधाओं तथा सरकारी लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित राजस्व अधिकारी हैं स्थलीय निरीक्षण ,सीमांकन एवं कब्जा सत्यापन करा कर दीर्घकालिक कब्जे के आधार पर उन्हें उक्त जमीन पर मालिकाना हक दिया जाए । मांग करने वालों में चंदन भारद्वाज, नवबहार सिंह सैनी, ओमप्रकाश राजभर, अर्जुन राय, राजू राय, गोविंद विश्वास आदि ग्रामीण शामिल हैं।
देकर कहा है कि वे (1500 परिवार 7-8 हजार आबादी) सन 1960 से भोगपुर डाम के डूब क्षेत्र से बाहर खाली पड़ी भूमि पर रह रहे हैं । उक्त भूमि पर उनके घर बने हुए हैं तथा सभी प्रकार के राजस्व, बिजली-पानी के बिल नियमित रूप से जमा कर रहे हैं । इसके बावजूद अब तक उन्हें उक्त भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है । उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि पर लंबे समय से उनके शांतिपूर्ण, निर्विवाद एवं निरंतर कब्जे हैं । इसके बावजूद उक्त भूमि पर उन्हें पट्टे/मालिकाना अधिकार नहीं दिया जा रहा है । जिससे उन्हें आवास योजनाओं, ऋण सुविधाओं तथा सरकारी लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित राजस्व अधिकारी हैं स्थलीय निरीक्षण ,सीमांकन एवं कब्जा सत्यापन करा कर दीर्घकालिक कब्जे के आधार पर उन्हें उक्त जमीन पर मालिकाना हक दिया जाए । मांग करने वालों में चंदन भारद्वाज, नवबहार सिंह सैनी, ओमप्रकाश राजभर, अर्जुन राय, राजू राय, गोविंद विश्वास आदि ग्रामीण शामिल हैं।