-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: नवनियुक्त काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल के स्वागत हेतु गांव अंगदपुर,जसपुर, ऊधम सिंह नगर से कुंडेश्वरी, काशीपुर तक किये जाने वाले रोड शो के दौरान जसपुर में स्वागत होने के बाद काशीपुर के लिए रवाना होते ही स्वागत वाहन जसपुर के पास ही लपकना नदी के पुल के पास किसी कारण वश पलट गया । जिससे भाजपा नेता डॉक्टर एमपी सिंह, अशोक खन्ना, कमल चौहान, आकांक्षा ठाकुर, वेदानंद शर्मा, सीमा चौहान व कुलदीप बंसल घायल हो गए । बताया गया कि नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल को भी मामूली चोट आई है । घायलों का तत्काल उपचार कराया गया । उसके बाद स्वागत वाहन काशीपुर के लिए रवाना हुआ।
Post Views: 507