-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक के पास स्थित गन्ने के जूस के कोल्हू के पास से जूस विक्रेता की साइकिल चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी मदन सिंह ने नगर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक के पास गन्ने के जूस का कोल्हू लगा रखा है। उन्होंने 24 मार्च 2025 को कोल्हू के पास ही अपनी साइकिल खड़ी कर रखी थी । जिसे कोई व्यक्ति दोपहर के समय चोरी करके ले गया । ज्ञात हो कि इससे पहले 17 मार्च 2025 को जसपुर के मोहल्ला गांधी आश्रम चौराहा निवासी कृष्ण पाल मित्तल व 18 मार्च 2025 को जसपुर की पंजाबी कॉलोनी निवासी भोला अग्रवाल की साइकिल चोरी हो गई थी ।