-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: पतरामपुर पेयजल योजना की व्यवस्था गर्मी के मौसम में लड़ खड़ा रही है ।
सरकार द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की पतरामपुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना का निर्माण किया गया है । इस योजना के अंतर्गत पतरामपुर, भूडा फार्म, नई आबादी सीपका व सीपका गांव आते हैं । पेयजल विभाग द्वारा उक्त गांवों के करीब 900 लोगों को पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं । गांव वासियों ने बताया कि इस पेय जल योजना को चालू हुए करीब 6 मा बीत गए हैं । गर्मी का मौसम शुरू हो गया है । लेकिन यह पेयजल योजना अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है । सिसक-सिसक कर चल रही है । पतरामपुर से गांव नई आबादी को जाने जाने वाली पाइप लाईन चोक पड़ी है । जिसके कारण नई आबादी सीपका में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है । जिससे इस गांव के लोग गर्मी के मौसम में भी पेयजल योजना के पेय जल से वंचित हैं। इस पेयजल योजना को चालू हुए 6 माह बीत चुके हैं । जिन गांवों में इस पेयजल योजना के पेयजल की सप्लाई हो रही है, उनमें पानी की पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज हो रही है । जिससे सड़के खराब हो रही हैं और यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है । लीकेज होने से लोग काफी परेशान हैं । वाहन फिसल कर पलट रहे हैं और वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं । इससे गांव वासियों में भारी रोष व्याप्त है। गांव वासियों ने मांग की है लीकेज को शीघ्र बंद किया जाये । पाइपलाइन चोक होने से गांव नई आबादी सीपका में पेयजल आपूर्ति न होने के कारण वहां के लोग गर्मी में भी पीने के पानी के लिए परेशान हैं । उनमें भी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि चोक पड़ी पाइपलाइन को शीघ्र खोला जाये और पेयजल की सप्लाई की सप्लाई शुरू की जाये । उक्त पेयजल योजना के जेई अमित सिंह ने बताया कि पेयजल पाइपलाइन दबाने के लिए उखाड़ी गईं अधिकांश सड़के ठीक करदी गई हैं । लीकेज होने के कुछ जगहों पर लड़के खराब हो रही हैं । लीकेज को बंद करने का कार्य तेजी से चल रहा है । उन्होंने बताया कि नई आबादी सीपका को जाने वाली चोक हुई पाइपलाइन को भी ठीक किया जा रहा है । यह कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा ।
Post Views: 241