उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की शोक सभा में पत्रकार के भाई के निधन पर शोक

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन,शाखा जसपुर की शोक सभा में नगर के पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव के भाई के चचेरे भाई काशीपुर निवासी पवन कुमार एडवोकेट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा का आयोजन जसपुर-पतरामपुर मार्ग स्थित उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के कार्यालय पर किया गया । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील चौहान, इस्लाम हुसैन सहारा, आलम रजा , महेन्द्र राही,डॉ.हसीब सिद्दीकी , अंकुर जैन, शहाबुद्दीन अंसारी, तौफीक अहमद,आदि  मौजूद रहें।