जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान में अपने घर के चबूतरे पर सट्टा खिलाते जाकिर हुसैन पुत्र मेहंदी हसन को सट्टा डायरी व सट्टे में लगाये गये 1070 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
एस आई सुशील कुमार तथा कांस्टेबल कुलदीप सिंह व राजकुमार शामिल हैं।