-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व कवि सामाजिक संस्था राष्ट्र सेवा मंच के संस्थापक व साहित्यिक संस्था साहित्य सिंधु के अध्यक्ष व कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े विजय गुप्ता ‘नादान’ का आकस्मिक निधन हो गया । वे करीब 70 वर्ष के थे । वह हर समय सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहते थे । उन्होंने अपने निधन से एक दिन पहले ही अपनी संस्था राष्ट्रसेवा मंच की और से जसपुर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक पर प्याऊ का शुभारंभ किया था । उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया और उन्हें गहरे शोक के साथ अंतिम विदाई दी । एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहेला, विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट, महुआ डाबरा चेयरमैन गायत्री देवी, बलवीर सिंह सहोता, निकेश चंद्र अग्रवाल, मास्टर यशपाल शर्मा, खड़क सिंह चौहान, डॉक्टर एमपी सिंह चौहान, डॉ सुदेश चौहान, पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, दीपक सिंघल, कमल चौहान, शरद गोयल, संजय गोयल, राजकुमार सिंह चौहान, आर पी सिंह,अबरार अली, संजय राजपूत, तरुण बंसल, महाराज सिंह चौहान, मोहम्मद यामीन मावे वाले, प्रेम सिंह सहोता, हृदेश चौहान, आदित्य गहलोत, शैलेंद्र गहलोत, गजेंद्र सिंह चौहान, विशाल कश्यप, इख्तियार बबलू, मोइनुद्दीन मजनू, आफताब आलम अंसारी, मास्टर भूदेव सिंह, प्रवचन कुमार, नवीन अग्रवाल, बलराम सिंह तोमर, अजय अग्रवाल, अशोक खन्ना, गौरव राजन अग्रवाल सौरभ गर्ग, सुल्तान भारती, मास्टर हरकेश राणा, कृष्ण कुमार काका, आशीष चौबे, सत्य प्रकाश शर्मा , पवन शर्मा, जफर चौधरी, अनुराग अग्रवाल, हरिओम सिंह, संजय शर्मा, डॉ ध्यान सिंह, डॉक्टर गुलाब सिंह राणा, डॉ बी एस गौतम, कृष्ण सिंह बोरा, अंकुर बंसल, प्रदीप गोयल, सनी पधान, अरविंद चौहान, नीरज कुमार उर्फ रूबी पधान, तरुण गहलोत, महेश प्रजापति आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक वक्त किया ।