महुआ डाबरा के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, छाई शोक की लहर 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की नगर पंचायत महुआ डाबरा निवासी प्रीतम सिंह (42 वर्ष) पुत्र मंगला सिंह       1 मई 2025 को महुआ डाबरा से क्षेत्र क गांव पतरामपुर अपने एक दोस्त से मिलने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई । उन्हें तत्काल उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंता जनक हालात होने के कारण उन्हें उपचार हेतु हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । काशीपुर ले जाते समय उनकी रास्ते मे ही मौत हो गई । जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया । बताया गया कि मृतक प्रीतम सिंह काशीपुर, ऊधम सिंह नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्डन की नौकरी करते थे। बताया गया कि उनके तीन पुत्र हैं, जो अभी छोटे-छोटे हैं।
प्रीतम सिंह की मौत से महुआ डाबरा में शोक की लहर छा गई । उनकी मौत पर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, महुआ डाबरा की चेयर मैन गायत्री देवी, पूर्व चेयरमैन शाहजहां खातून, पूर्व चेयरमैन बहादुर लाल, काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, चौधरी खिलेंद्र सिंह,संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार,मास्टर चौधरी धर्मपाल सिंह, मूलचंद, हसरत अली, मास्टर जुनेद आलम, मास्टर भूपेंद्र सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह पाल, चौधरी योगेंद्र सिंह, मास्टर त्रिवेंद्र सिंह, मनोज चौहान, सुधीर एडवोकेट आदि ने गहरा शोक वक्त किया ।