पड़ौसियों ने किया खेत का रास्ता बंद,नहीं हो पा रही है गेहूं की मढ़ाई, खेत में पड़ी कटी गेहूं की फसल हो रही है बर्बाद,पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर नहीं हुई कार्यवाही,फसल को बचाने को तुरंत रास्ता खुलवाने की मांग

-सुशील कुमार चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी भोपाल सिंह पुत्र गिरधारी सिंह के खेत के पड़ोसियों ने उसके खेत को जाने वाली चक रोड (रास्ते) को बंद कर दिया है । उसके खेत में ट्रैक्टर आदि नहीं जा पा रहा है ।  उसके खेत में गेहूं की फसल कटी हुई पड़ी है । लेकिन खेत का रास्ता बंद होने के कारण खेत में पड़ी हुई गेहूं की फसल की मढ़ाई (गहाई) नहीं हो पा रही है । काफी दिनों से उसके खेत में गेहूं की फसल कटी हुई पड़ी है । जो खराब हो रही है । भोपाल सिंह ने 30 अप्रैल को उप जिला अधिकारी जसपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत का रास्ता खुलवाने की मांग की थी । उक्त जानकारी देते हुए भोपाल सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई ।
भोपाल सिंह ने  बताया कि उसके द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन बिना कोई कार्यवाही किए बैरंग लौट गई । उसके खेत का रास्ता न खुलने से उसके खेत में पड़ी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है । उसने मांग की है कि उसके खेत का रास्ता तुरंत खुलवाया जाए, ताकि वह अपने खेत में पड़ी गेहूं की कटी हुई फसल की मढ़ाई कर सके ।