-सुशील कुमार चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर की मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के सदर का चुनाव 18 मई को किया जाएगा । जिसके लिए किए गए नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी बाद चुनाव अधिकारी अतीकुर्रहमान रहबर व इस्लाम हुसैन सहारा द्वारा 12 मई 2025 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है और उनके चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं ।
घोषित उम्मीदवारों में अनीस अहमद पुत्र हाजी अब्दुल हमीद (चुनाव चिन्ह कार), मोहम्मद असगर पुत्र अल्ला बख्श चुनाव (चिन्ह मोटरसाइकिल) ,मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद सद्दीक (चुनाव चिन्ह कप प्लेट) व नफीस अहमद पुत्र मोहम्मद रफीक (चुनाव चिन्ह बंगला) शामिल हैं।