-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है । जिसके दौरान 12 मई 2025 को सक्को वाली मस्जिद से पुराना नगर पालिका चौक को जाने वाले मार्ग के बड़े नाले की सफाई की गई ।
उसके बाद शाम को नाले के मेन हाल बंद नहीं किए गए । जो रात के अंधेरे में किसी दुर्घटना को दावत देते नजर आए । रात्रि के दौरान कई लोगों की मोटरसाइकिलें मेन होल में गिरने से बाल-बाल बच गईं ।
उसके बाद शाम को नाले के मेन हाल बंद नहीं किए गए । जो रात के अंधेरे में किसी दुर्घटना को दावत देते नजर आए । रात्रि के दौरान कई लोगों की मोटरसाइकिलें मेन होल में गिरने से बाल-बाल बच गईं ।