वर्षा से हुआ गर्मी का पटाक्षेप,लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर में 21 मई 2025 को शाम करीब 7:00 बजे वर्षा हुई । जिससे भीषण गर्मी का पटाक्षेप हो गया और लोगों ने फिलहाल भीषण गर्मी से राहत महसूस की । इस वर्षा से गन्ना व  चारे की फसलों को भी लाभ पहुंचा। क्योंकि भीषण गर्मी से गाना व चारे की फसलें काफी प्रभावित हो रही थीं। दोपहर में भीषण गर्मी से गन्ना व चारे की फसल मुरझा जा रहीं थीं।