देखिए चौंकाने वाली खबर:  गए थे कार खरीदने और कार घर पहुंचने से पहले ही मोटरसाइकिल हो गई चोरी,अनिष्ट मानकर खरीदी गई कार को किया वापस

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: कार खरीदने गए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई ।
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव भगवंतपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य मीना रानी के पति राजीव कुमार पुत्र गुलाब सिंह ने बताया कि वे विगत 21 मई को सांय करीब 5:00 बजे जसपुर-काशीपुर मार्ग पर दीनदयाल पार्क के पास स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के सामने अपनी मॉडल 2022 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस संख्या यूके 18 पी 2375 को खड़ी करके कार खरीदने काशीपुर गए थे । शाम को काशीपुर से लौटने में उन्हें देर हो गई। देर होने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने सायं करीब 6:30 बजे राजीव कुमार को फोन करके पूछा कि वे कितनी देर में आ रहे हैं । इस पर उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही आ जाएंगे । इस पर फाइनेंस कंपनी वाले अपना कार्यालय बंद करके घर चले गए । जब राजीव कुमार काशीपुर से लौटे तो उन्होंने वहां से अपनी मोटरसाइकिल गायब पाई । जिससे वे हक्के-बक्के रह गए । उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने चोरी गई मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई । राजीव कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मोटरसाइकिल का पता लगाने में जुटी हुई है। राजीव कुमार ने बताया कि कार घर पहुंचने से पहले ही उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई । उन्होंने इसे अनिष्ट मानकर (अपशगुन) मान कर खरीदी गई कार को उसी व्यक्ति को लौटा दिया, जिससे उन्होंने खरीदी थी।
इसे अजीब संयोग ही कहा जाएगा कि खरीदी गई कार घर पहुंचने से पहले ही राजीव कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई।