जसपुर,ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड: जसपुर निकाय सीट के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार खन्ना ने चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाही किए जाने की आशंका से सड़क किनारे स्थित अपने घर के सलेब को अतिक्रमण मान कर स्वयं तुड़वा दिया, ताकि उनके ऊपर चुनाव आयोग का चाबुक न चलने पाये ।