जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व किसनों द्वारा नादेही चीनी मिल के नवनियुक्त मुख्य गन्ना अधिकारी राजीव कुमार अरोरा को उनकी अच्छी कार्यशैली के लिए सम्मानित किया गया । कार्यकर्ताओं ने नादेही चीनी मिल के प्रधान पबंधक चंद्र सिंह इमलाल को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर भाकियू वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जगीर सिंह, युवा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, शीतल सिंह, दीदार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अपार सिंह, अनिलांश त्यागी, चौधरी किशन सिंह, राजकुमार सैनी, कृष्ण कुमार सिंह व बिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।