-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12-26 जून 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा 22 जून 2025 को धर्मकांटा चौक जसपुर में नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें जसपुर कोतवाली के एस आई जावेद मलिक ने लोगो को नशे दुष्परिणाम से अवगत कराया गया तथा नशा न करने की शपथ दिलाई गई । लोगों को https://share.google/ lzJKZ7iedcdEvhXy1 लिंक पर शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के संबंध में बताया गया । इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे और उन्होंने नशा न करने की शपथ ग्रहण की ।
जिसमें जसपुर कोतवाली के एस आई जावेद मलिक ने लोगो को नशे दुष्परिणाम से अवगत कराया गया तथा नशा न करने की शपथ दिलाई गई । लोगों को https://share.google/