हल्द्वानी गोलापार बाईपास पर सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर घायल

-सुशील चौहान / लाभांश, हल्द्वानी

उत्तराखण्ड : हल्द्वानी गौलापार बाईपास पर एक ट्रक द्वारा कर में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  ।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गोलापार बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास शनि बाजार लिंक रोड के मोड़ पर  ट्रक संख्या यूके 04 सीसी 1616 ने सामने से आ रही एक कार संख्या यूके 04 एस 9471 में जबर्दस्त टक्कर मार दी । जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए‌ । सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उसने घायलों को उपचार हेतु सोबन सिंह जीना बेंस चिकित्सालय, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। सड़क दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया । पुलिस ने मामले की जांच करने में जुट गई है। समाचार लिखने तक घायलों के नाम व पता ज्ञात नहीं हो पाया । गौरतलब है कि किस मोड़ पर इससे पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।