-सुशील चौहान
उत्तराखंड : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर का औचक निरीक्षण किया। 

चिकित्सा अधीक्षक डा धीरेन्द्र मोहन गहलोत और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा सी एम ओ का स्वागत किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया। सी एम ओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किए जाने और जल्द ही अस्पताल का उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकरण कर 50 बेड की व्यवस्था बनाये जाने का आश्वासन दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुर को कैसे और सुदृढ़ किया जाये और कायाकल्प में सहभागिता के अनुसार बनाया जाये, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्य प्लान बनाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिये ए एन सी का एक Wh app Gr बनाने और बन्दरों की समस्या के बारे में वन विभाग को लिखने ,अस्पताल में चल रहे लेबर रूम ,छत ,बाउंड्री वाल मरम्मत के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिये।गर्भवती महिलाओं की मदद के लिये ए एन सी का एक Wh app Gr बनाने और अस्पताल में बन्दरों के आतंक की समस्या के बारे में वन विभाग को पत्र लिखने ,अस्पताल में चल रहे लेबर रूम ,छत ,बाउंड्री वाल की मरम्मत के कार्य में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेन्द्र मोहन गहलोत ,डा आशु ,डा मेहताब ,गुलनवाज ,नेहा, गजाला, ममता, ,सीमा,वंदना,डा अजयवीर, रेखा, सरिता आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 76