निकाय चुनाव: रिटर्निंग ऑफिसर ने ली नगर पंचायत महुआ डबरा के निकाय चुनाव प्रत्याशियों की बैठक, दिए चुनाव आचार संहिता का पालन करने के निर्देश

जसपुर,ऊधम सिंह नगर,उत्तराखण्ड: नगर पंचायत महुआ डाबरा के निकाय चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार, जसपुर शुभांगिनी ने महुआ डाबरा के चेयरमैन व सभासद पदों के प्रत्याशियों की बैठक ली। उन्होंने चेयरमैन व सभासद पदों के प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें । उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं । उप कोषाधिकारी राकेश छिम्बाल ने कहा कि चेयरमैन पद के प्रत्याशी चुनाव कार्यों पर अधिकतम 3 लाख रुपए व सभासद पदों के प्रत्याशी अधिकतम 50 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं। इस मौके पर चेयरमैन पद के कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी गायत्री देवी, बहादुर लाल, संजीव कुमार,जोगेंद्री देवी व हरपाल सिंह तथा सभासद पदों के प्रत्याशी मौजूद रहे।