जसपुर ,ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड: निकाय चुनाव जसपुर के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सीपी सिंह के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें चुनकर सेवा करनेका मौका दिया तो वे नगर का चहुंमुखी विकास करेंगे । इस मौके पर समदर्शी संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह, राहुल राघव कश्यप, लाखन सिंह कश्यप, धर्मवीर सिंह कश्यप, मास्टर हरकेश सिंह राणा, शिशिर एडवोकेट, चंद्रप्रकाश कश्यप, डॉ दीपक कश्यप, डॉक्टर मुकेश कश्यप, सुरेंद्र कुमार, सोहन सिंह, बंटी कश्यप, नीरज कश्यप, मोहम्मद इदरीश, दिलशाद, जावेद, इफ्तिकार, गोविंदा जितेंद्र कुमार नितिन कश्यप आदि मौजूद रहे ।