-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : दिनांक 15/08/25 को शाम के समय एक आई-20 कार संख्या UK16B-0111 में सवार होक 4 दहशतगर्द जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम निवारमुण्डी की गलियों में हूटर बजाकर अपनी सनक को पूरा कर रहे थे । अंशुल चौहान ने उन्हें लगातार हूटर बजाकर घूमने से मना किया तो उन्होंने गाड़ी के शीशे खोलकर हाथ पकड़कर अंशुल चौहान के साथ गाली-गलोच व मारपीट की । उसके बाद उसे कार के अंदर आधा खींच लिया और अंशुल को शीशे पर लटकाए-लटकाए करीब 300 मीटर अगुवा कर ले गए । जब गांव वालों ने यह मंजर देखा तो वे गाड़ी के पीछे भागे । गांव वालों को गाड़ी का पीछा करते देख कार सवार बदमाश अंशुल को धक्का देकर भाग गए । अचानक हुई इस घटना से निवारमुंडी के लोग दहशत में आ गए । इस मामले को लेकर पीड़ित अंशुल चौहान पुत्र अवधेश निवासी निवारमुण्डी ने जसपुर पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115(2)/140(1)/351(2)/352 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेकर पुलिस को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कारवाई करने के सख्त निर्देश दिए । जिस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में दिनांक 16/08/25 को एस एस आई जावेद मालिक द्वारा मुखबिर की सूचना पर मय फोर्स के ग्राम दारापुर, ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश में अपने मामा के घर में छुपे 2 आरोपियों जतिन और अरुण को गिरफ्तार कर लिया और उनसे घटना में प्रयुक्त कार बरामद की । आरोपियों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गई। जिसमें 4 लोगों जतिन, अरुण, वंश राजपूत, अंश राजपूत द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है । पुलिस ने गिरफ्तार जतिन व अरुण को न्यायालय में पेश किया । जहां से उन्हें जेल भेजा गया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
1- जतिन उर्फ सुमित पुत्र भुपेन्द्र सिंह निवासी महुआ डाबरा थाना जसपुर, ऊसिंन
2-अरुण सूर्यवंशी पुत्र राजीव कुमार राजपुत निवासी अलाउद्दीन पुर भोगी धामपुर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं ।
घटना को अंजाम देने वाले शेष दो आरोपी वंश राजपूत पुत्र पुरषोत्तम सिंह निवासी ग्राम दारापुर, थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश व अंश राजपूत पुत्र हरिओम सिंह निवासी ग्राम दारापुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश फरार हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस टीम में
एस एस आई जावेद मलिक ,
एस आई गोविंद सिंह मेहता,
एस एस आई इंद्र सिंह ढेला, उप निरीक्षक संतोष देवरानी ,एस आई हरीश आर्य
तथा कांस्टेबल अरुण कुमार, दीपक जलाल, प्रशांत कुमार, समीर चौहान प्रणय राठी ,विक्रम सिंह व सीमा आर्य शामिल रहे।
तथा कांस्टेबल अरुण कुमार, दीपक जलाल, प्रशांत कुमार, समीर चौहान प्रणय राठी ,विक्रम सिंह व सीमा आर्य शामिल रहे।
Post Views: 704