जसपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया तहसील दिवस का आयोजन

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी ऊधम सिंह नितिन भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया। जसपुर तहसील दिवस में 80 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं । तहसील दिवस में नगर में पानी की लाइन बिछाने , जन्म प्रमाण पत्र बनवाने , पीएम आवास  ,स्वास्थ्य , शिक्षा , पेयजल , राजस्व , बिजली, पानी, सड़क निर्माण , पेंशन, राशन कार्ड , आधार कार्ड  ,अतिक्रमण हटाने आदि मुद्दे छाए रहे । जिला अधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया । बाकी शिकायतों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषि उत्पादन मंडी समिति, जसपुर परिसर में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी नितिन भदौरिया ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान वार्ड नम्बर 2 के सभासद गोविंद कुमार ने वार्ड में पानी की लाइन बिछाने , भरतपुर प्राथमिक विद्यालय में मिट्टी भराव एवं स्कूल का गेट निर्माण करने , भारी बारिश से फसलों को हुआ नुकसान का मुआवजा दिलाने आदि शिकायत की । साथ ही पुलिस विभाग , पीएम आवास , सिंचाई विभाग  , नलकूप विभाग , विधवा पेंशन , छात्रवृत्ति  , राजस्व विभाग शिक्षा विभाग , नगर पालिका विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पंचायत राज विभाग  , समाज कल्याण, बिजली, पानी  , सड़क , राशन कार्ड , अतिक्रमण हटाए जाने संबंधित शिकायतों का बोलबाला रहा । जिसमें सबसे ज्यादा पेयजल विभाग  ,राजस्व विभाग , विद्युत विभाग व नगर पालिका से संबंधित शिकायतें आई । डीएम ने इनमे से अधिकांश शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर बाकी शिकायतों को संबधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।  तहसील दिवस में सभी सरकारी विभाग द्वारा स्टाल लगाई गईं। इस अवसर पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल , काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, सीएमओ मनोज कुमार , एसडीएम चतर सिंह चौहान , तहसीलदार शुभांगिनी सिंह , चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर , भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान , शीतल जोशी, तीरथ पाल सिंह , सनी पधान , बलराम तोमर , गजेंद्र सिंह चौहान , विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।