-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव हजीरो निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी मिथलेश देवी (उम्र करीब 50 वर्ष) 26 अगस्त 2025 को पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गई थी, तभी वह खेत से गुजर रही विद्युत लाइन के नीचे झूल रहे बिजली के की चपेट में आ गई । जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बताया गया कि पास में स्थित खेत के मलिक हरजिंदर सिंह के नौकर साकिर ने करंट लगने पर महिला की चीख पुकार सुनकर दौड़ कर उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई । उसने घटना की सूचना महिला के घर पर दी । इस पर उसके परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे । उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया । उन्होंने मुआवजे के संबंध में विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । करंट लगने से हुई महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।