पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से मिला जसपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में हुई किशोरी की हत्या का सुराग,खुलसा बाकी

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड के जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव में करीब 13 वर्षीय एक किशोरी का शव गन्ने के खेत में लहू-लुहान अवस्था में पड़ा मिला था । मृतका के परिजनों व गांव वासियों द्वारा बलात्कार कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी । आक्रोशित लोगों द्वारा घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा व हाईवे पर  जाम लगा था और पुलिस प्रशासन के खलाफ जमकर नारेबाजी की गयी थी । देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने घटना के खुलासे हेतु डॉग स्क्वायड टीम टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे । डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस सफलता के नजदीक पहुंच गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 17 सितंबर को घटना कर दिया खुलासा किया जाएगा ।