उत्तराखण्ड: जसपुर, ऊधम सिंह नगर निकाय सीट के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार खन्ना ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है । उन्होंने जसपुर की काली माता मंदिर रोड व मोहल्ला भूप सिंह में भाजपा कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया । उनके साथ जनसंपर्ककर्ताओं में भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार , तरुण गहलोत, महेंद्र सिंह कश्यप, अनुज कुमार गोला, सुरेश प्रजापति, कृष्ण कुमार काका, गौरव प्रजापति, गगन खन्ना आदि शामिल रहे ।