जसपुर पुलिस का मादक पदार्थ विरोधी अभियान: एक युवक तीन पेटी देशी शराब के साथ व एक व्यक्ति 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड:पुलिस द्वारा निकाय चुनाव आचार संहिता के चलते अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान नगर पंचायत महुआ डाबरा जसपुर के पास से 3 पेटी (45 टेट्रा पैक) UP no1 गोल्ड देशी शराब के साथ रहमत अली पुत्र मोहम्मद अली (निवासी महुवा डाबरा, जसपुर) को गिरफ्तार लिया गया । पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया । इसके अलावा पुलिस ने गांव भोगपुर, पतरामपुर निवासी बलवंत सिंह उर्फ बंटी पुत्र गुरदीप सिंह को जुपिटर स्कूटी पर 50 लीटर कच्ची शराब लाद कर ले जाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60/72 EX ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया ।

पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, जसपुर, जगदीश सिंह ढकरियाल, एस एस आई जावेद मलिक, एस आई संजय सिंह, सुशील कुमार व धीरज टम्टा तथा हेड कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार व महिपाल सिंह ।