-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव खेड़ा लक्ष्मी पुर निवासी युवक अरशद पुत्र फिरासत हुसैन व शाहरुख पुत्र फिरासत हुसैन तथा वकील अहमद पुत्र शौकत हुसैन 3 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब 11:00 बजे ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल से अपने गांव आ रहे थे,तभी खेड़ा लक्ष्मी पुर के बाहर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों शाहरुख व वकील अहमद पर हमला कर दिया । जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए । 
यह गनीमत हुई कि युवकों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार किसी तरह घायल युवकों को छोड़कर भाग गया।तब कहीं जाकर युवकों की जान बची। गुलदार मोटरसाइकिल चालक अरशद पर हमला नहीं कर पाया। सबसे इस घटना का पता ग्राम प्रधान नईम अहमद के भाई लईक अहमद को चला। उन्होंने घटना की सूचना गांव वासियों को दी । घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई । घायल युवकों को तत्काल उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। लेकिन समाचार लिखने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी । गुलदार के हमले की इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

यह गनीमत हुई कि युवकों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार किसी तरह घायल युवकों को छोड़कर भाग गया।तब कहीं जाकर युवकों की जान बची। गुलदार मोटरसाइकिल चालक अरशद पर हमला नहीं कर पाया। सबसे इस घटना का पता ग्राम प्रधान नईम अहमद के भाई लईक अहमद को चला। उन्होंने घटना की सूचना गांव वासियों को दी । घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई । घायल युवकों को तत्काल उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। लेकिन समाचार लिखने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी । गुलदार के हमले की इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।